पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रतिभा सम्मान एंव वार्षिक उत्सव समारोह के कार्यक्रमों मे भाग लिया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAR-2022 || अजमेर || पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमति नसीम अख्तर इंसाफ ने आज विधान सभा क्षेत्र पुष्कर कि ग्राम पंचायत सोमलपूर,डूमाडा,सराधना एंव दौराई की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभा समारोह एंव वार्षिक उत्सव मे भाग लिया । वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली,समाजसेवी गुरूदयाल गुर्जर,दौराई सरपंच सोहनी देवी,आसिफ अली,हंसराज चौधरी, पूर्व सरपंच आलम अली, सोमलपूर सरपंच छोगा नाथ,हाकम अली,शरीफ खान,डूमाडा सरपंच जगदेव गुर्जर, सावंर लाल गुर्जर,महिपाल खोजा,राजेन्द्र खोजा,कैलाश चन्द, जगदीश चन्द,फारूक खान, तोसिफ खान, उपसरपंच ब्रजेश राव,ब्लाक शिक्षा अधिकारी मिश्रा जी, दौराई प्रिंसिपल कविता खण्डेलवाल, सहित गांव के अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया