दूदू विधानसभा क्षेत्र मैं प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में निर्मित सडकों का होगा लोकापर्ण:- सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी के अनुशंषा पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना फेज तृतीय के अन्तर्गत स्वीकृत एवं निर्मित 05 सडकों का लोकापर्ण एवं शुभारम्भ 06 मार्च को दूदू विधानसभा क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम के रुप में किया जायेगा। उक्त लोकापर्ण कार्यक्रम दूूदू विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11ः00 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 05ः00 बजे तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगें। रविवार 06 मार्च को फागी ब्लोक की 03 सडकों का लोकापर्ण होगा जिसमें एस.एच-12 से लदाना सडक किमी 0/0 से 6/0 तक कुल 06 किमी लागत राशि 294.27 लाख, निमेडा से नारेडा मोड वाया मेन्दवास सडक किमी 0/0 से 11/500 तक कुल 11.50 किमी लागत राशि 516.90 लाख, नारेडा मोड से पारली वाया डालनिया, मण्डावरी सडक किमी 11/500 से 26/0 तक कुल 14.50 किमी लागत राशि 708.12 लाख, सम्मलित हैं। उक्त कार्यक्रम लोरडी में प्रातः 11ः00 बजे निमेडा में दोपहर 12ः00 एवं मण्डावरी में 01ः00 बजे आयोजित होंगें। इसी प्रकार दूदू ब्लॉक की 02 सडकों का लोकापर्ण किया जायेगा। जिसमें सुनाडिया से कचनारिया वाया उरसेवा सडक किमी 5/500 से 14/700 तक कुल सडक 9.20 किमी लागत राशि 592.70 लाख, रहलाना से नगर वाया धांधोली ईटाखोई सडक किमी 14/0 से 16/0 एवं 17/0 से 29/0 तक कुल सडक 14 किमी लागत राशि 698.40 लाख सम्मलित हैं। इन सडकों का लोकापर्ण कार्यक्रम उरसेवा में दोपहर 02ः30 बजे और धांधोली में दोपहर 03ः30 बजे आयोजित होंगें। सांसद श्री चौधरी ने बताया कि उक्त लोकापर्ण कार्यक्रम जिला प्रमुख एवं उप जिला प्रमुख जयपुर एवं दूदू विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, वार्डपंच एवं ग्रामवासियांे की उपस्थिति में समारोह पूर्वक कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड दूदू, जयपुर द्वारा आयोजित किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न