एडवोकेट एसके वर्मा मेमोरियल क्रिकेट कप अजमेर बार ने जीता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAR-2022 || अजमेर || एडवोकेट एसके वर्मा की यादगार में कोर्ट क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच आज दिनांक6-3-22जी एल ओ ग्राउंड पर बार और बेंच के मध्य 34 वा क्रिकेट मैच खेला गया एडवोकेट एस के वर्मा कोर्ट क्रिकेट क्लब के आजीवन अध्यक्ष रहे पिछले 35 वर्षों से बार ओर बैंच के मध्य क्रिकेट मैच खेलने की परंपरा चली आ रही है उक्त मैच का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री महेंद्र कुमार माहेश्वरी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल भाटी द्वारा की गई यह मैच पूर्व ज़िला लोकअभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक एवम कोर्ट क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय वर्मा द्वारा अपने पिताजी व एडवोकेट श्रीमती राज उपाध्याय वर्मा जी के ससुर जी की यादगार में आयोजित किया गया उक्त मैच कोट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट एस के भार्गव सचिव चरणजीत सिंह के सहयोग से निर्धारित किया गया जिसमें जिसमें टॉस जीतकर पहले बेंच ने बैटिंग करने का निर्णय लिया बेंच की ओर से खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकिट पर बेंच द्वारा 126 रन का लक्ष्य बार को दिया गया जिसमे नवीन मीना ने 46 रन बनाये उक्त लक्ष्य का पीछा करते करते हुए अजमेर बार के द्वारा 16 ओवर में 8 विकिट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर ली बार की ओर से सर्वाधिक रन उमेश शर्मा ने बनाये है कोर्ट क्रिकेट क्लब के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई व रन उप टीम को भी ट्रॉफ़ी प्रदान की गई है उक्त मैच में बेच की ओर से मैन ऑफ दा मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई है कार्यक्रम के अंत में पूर्व ज़िला लोकअभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक एवम कोर्ट क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय वर्मा वर्मा जी ने मैच में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया उक्त मैच में समस्त न्यायिक अधिकारीगण व महिला न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित थी विशेष अतिथि किशन गुर्जर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चितौड़ एडवोकेट एसके सक्सेना अब्दुल राशिद संजीव टंडन संजय गुर्जर मनीष शर्मा आशीष सक्सेना रमेश वर्मा रविंद्र चौहान सिवासिया शिवकुमार योगेश दायमा रोनक सोनी एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी