परिवहन विभाग की पुष्कर क्षेत्र के प्रति उदासीनता पर विधायक रावत ने सरकार को घेरा विधायक रावत ने

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने विधानसभा बजट सत्र में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 131 के तहत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में चरमराई हुई यातायात व्यवस्था एवं पुष्कर के प्रति बरती जा रही उदासीनता के लिए सरकार को करते हुए ध्यान आकर्षित कर बताया कि, तीर्थनगर पुष्कर समूचे विश्व में पौराणिकता, आध्यात्मिकता और पर्यटिक क्षेत्र में दृष्टि से अपनी अनूठी पहचान रखता हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओ एवं पर्यटकों के सुगम परिवहन हेतु गत लगभग 5 दशकों से पुष्कर शहर में आने वाली समस्त रोडवेज बसों नये रंग जी के मंदिर बस स्टेण्ड गुरुद्वारे के पास स्टोपेज था, किन्तु विगत 03 वर्षों से तीर्थनगरी के इस मुख्य बस स्टेण्ड पर स्टोपेज पूर्णतः बंद कर दिया गया हैं। जिससे श्रद्धालुओ एवं पर्यटकों को अत्यन्त परेशानी हो रही हैं। इसी के साथ पिछले 3 दशको से अजमेर से पुष्कर के लिए प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में रोडवेज बस सेवाएं संचालित थी, वह सेवा भी पिछले 3 वर्षों से बंद कर दिया गया हैं, एवं गत 03 वर्षों के पहले पुष्कर से अजमेर लास्ट बस रात्रि 8 बजे एवं अजमेर से पुष्कर लास्ट बस रात्रि 09.30 बजे की संचालित थी, बस सेवाएं भी बंद कर दी गई। कुल मिलाकर विगत 03 वर्षों में रोडवेज विभाग द्वारा पुष्कर में आवागमन की रोडवेज बसों को बंद करने एवं गुरूद्वारे के पास स्टेण्ड पर बसे नहीं रोक कर तीर्थनगरी की गरिमा एवं पुष्करवासियों के हितो के विरूद्ध कृत्य करने से श्रद्धालुओ एवं पर्यटकों की संख्या में भारी कमी कर पुष्कर नगरी की उपेक्षा की जा रही हैं, जिससे पुष्करवासियों से श्रद्धालुओं, पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी दैनिक कार्यों हेतु आवागमन अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। इसी के साथ पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के वृहद् ग्रामीण क्षेत्र के गांवो की कनेक्टिविटी जोडने हेतु विगत भाजपा सरकार के कार्यकाल में अनेको रोडवेज एवं लोक परिवहन बसे प्रारम्भ करवाई गई थी, किन्तु सत्ता परिवर्तन के साथ ही मेरे विधानसभा क्षेत्र के देहाती क्षेत्र के निवासियों के हितों के प्रति कुठाराघात करते हुए सरकार द्वारा अनेक मार्गो/रूटों की रोडवेज एवं लोक परिवहन बसों को बंद कर दिया गया, उदाहरण के लिए (1) अजमेर पुष्कर, देवनगर, खोरी, गुढा, बस्सी जो दिन के 3 चक्कर करती थी उस बस को बंद कर दिया गया तथा (2) अजमेर, बबायचा, कुचील, सलेमाबाद, सिणगारा, रूपगनढ, पनेर, कोटडी, नोसल झाग व (3) अजमेर, बबायचा, कुचील, सलेमाबाद, सिणगारा, रूपगनढ, पनेर, कोटडी, नोसल झाग होते हुए सालासर चलने वाली 2 बसो को भी बंद कर दिया गया। ये तो कुछ उदाहरण हैं इनके साथ ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की अनेको बसो को बंद कर देने के कारण एवं वंचित मार्गों पर नवीन बसे संचालित नहीं करने के कारण क्षेत्रवासियों को हारी-बीमारी, नौकरी, उद्योग, कृषि, पशुपालन, शिक्षा व दैनिक जीवन से संबंधी कार्यकलापो हेतु आवागमन की गंभीर समस्या से जुझना पड रहा हैं। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के हितों को मध्यनजर रखते हुए उक्त प्रस्ताव के माध्यम से विधायक रावत ने (1) पुष्कर में आवागमन हेतु प्रत्येक 15 मिनट में रोडवेज बसे संचालित करने, (2) नये रंगजी मंदिर बस स्टेण्ड गुरूद्वारे के पास सभी बसों को स्टोपेज पुनः चालू करने, (3) पुष्कर से अजमेर रात्रि 8 बजे अंतिम बस के साथ ही अजमेर से पुष्कर रात्रि 9.30 अंतिम बसे पुनः संचालित करने तथा (5) अजमेर पुष्कर, देवनगर, खोरी, गुढा, बस्सी जो दिन के 3 चक्कर करने वाली बस (6) अजमेर, बबायचा, कुचील, सलेमाबाद, सिणगारा, रूपगनढ, पनेर, कोटडी, नोसल झाग व (7) अजमेर, बबायचा, कुचील, सलेमाबाद, सिणगारा, रूपगनढ, पनेर, कोटडी, नोसल झाग होते हुए सालासर चलने वाली 2 बसे जिन्हे बंद कर दिया गया हैं सहित सत्ता परिवर्तन के साथ ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मार्गो पर बंद की गई सभी बसों का पुनः संचालन के साथ ही (8) जनाना अजमेर से तबीजी, (9) अजमेर, हटूण्डी, ककलाना, राजगढ हेतु नवीन बसे अविलम्ब रूप से प्रारम्भ करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने की अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया