विधवा महिला परिवार को एक माह की राशन सामग्री भेंट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दिनांक 30 मार्च 2022 को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से एवं क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में पाल बिछला निवासी विधवा महिला श्रीमती अनिता वागले को एक माह का राशन जिसमे आटा, सभी प्रकार की दाले,मसाले, चावल, खाद्यतेल,पोहा,सूजी, मेदा,चायपत्ती,शक्कर,मिष्ठान के पैकेट्स आदि भेंट किए गए। क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के संस्थापक सदस्य लायन मधु अतुल पाटनी एवं लायन राकेश पालीवाल द्वारा पांच परिवार को इस प्रकार की सहायता लगातार दी जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न