मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार:-- रिजु झुनझुनवाला

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल ,अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के  निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, अशोक बिंदल, महेश चौहान ,डॉ संजय पुरोहित  ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहओं को वंचित वर्ग के लिए रसोई खोलने पर निशुल्क भवन बिजली एवं पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया है।  आज बजट भाषण में कुछ नई घोषणा की गई जिसमें इस पॉलिसी को भी प्रस्तुत किया गया जिसके तहत कोई भी एनजीओ भामाशाह यदि गरीबों को निशुल्क अथवा कम खर्चे पर रसोई संचालित करता है तो सरकार उन्हें भवन बिजली और पानी निशुल्क देने की व्यवस्था करेगी । उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम में जोड़ने का आव्हान किया जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बजट प्रावधानों में कोई भूखा ना सोए कार्यक्रम के तहत खाने की व्यवस्था करने वाली  स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहओ को निशुल्क भवन बिजली एवं पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी।   जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प "कोई भूखा ना सोए" कार्यक्रम के तहत जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई है !जिसमें ₹1 दीजिए स्वाभिमान से भोजन कीजिए। वर्तमान में अजमेर  भीलवाड़ा एवं बांसवाड़ा में स्वाभिमान भोज रसोई संचालित है जिसमें प्रतिदिन हजार से ज्यादा व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं !जवाहर फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में स्वाभिमान रसोई की स्थापना की योजना प्रस्तावित ह

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत