समाज बन्धुओं ने सपरिवार सामूहिक रूप से द कश्मीर फाइल्स पिक्चर देखी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAR-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अजमेर जिला मुख्य शाखा व युवा शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सपरिवार सामूहिक रूप से चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स जी मॉल सिनेमाघर में देखी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल ने बताया कि सामूहिक रूप से पिक्चर देखने वाले लगभग 225 समाजबंधुओं में मुख्य रूप से रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, गिरधारीलाल मंगल, अशोक पंसारी, हनुमान दयाल बंसल, गोपाल गोयल, लोकेश अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र बंसल, गिरिराज अग्रवाल, पीयूष मित्तल, रामचरण बंसल, लक्ष्मीनारायण हटूका, विमल गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, शैलेन्द्र बंसल, अनिता बंसल, दिनेश प्रणामी, अमित श्रीया, अंशु सिंहल, रतनलाल ऐरन, विष्णु मंगल, सुरेश अग्रवाल, जंवरीलाल जी बंसल, अगमप्रसाद मित्तल व श्यामसुंदर बंसल सहित कई प्रमुख समाजबंधु सपरिवार शामिल थे। पिक्चर हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी को अल्पाहार भी कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत