अजमेर लायंस क्लब द्वारा एकादशी पर बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- लायंस क्लब उमंग व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों द्वारा आज फाल्गुन मास की एकादशी पर कृष्ण गंज सिथत घर पर बाबा श्याम का गुलाब, जावरी, गेंदा,सहित अन्य फूलो से सजा कर किया आकर्षक शृंगार व श्रृद्धा पूर्वक भजन रंग मत डाले रे साँवरिया , सहित अन्य भजन करके बाबा को इत्र ,केसर,गुलाल व रंग लगा कर फूलों से होली खेली और आरती करी।आज संस्था सदस्यों द्वारा एकादशी पर पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में क़रीब 225 ग़ौ माताओं को श्रृद्धा पूर्वक दस मन हरा चारा रिचका व गुड खिला कर गौ सेवा की साथ ही कबूतर शाला में 25 किलो मक्की खिला कर जीव सेवा की। उल्लेखनीय है कि संस्था सदस्यों द्वारा नियमित सभी जीवों की सेवा की जा रही है।आज संस्था अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार गर्ग ग़ौ भक्त अनिल गर्ग ,हर्ष बंसल,दिव्यांश गर्ग,योगेश अग्रवाल ,रजनी गर्ग ,सीमा गर्ग ,आदि उपस्थित रहे ।संस्था के ज़िला अध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल ने ग़ौ भक्तों का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न