गरीब का घर गिराकर उस पर कब्जा करने की नियत रखने वाले व उसके सोने चांदी के गहने पैसे चोरी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAR-2022
|| अजमेर || दिनाक 5-3-2022 शनिवार के दिन दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच विजयनगर की पूजा विहार कॉलोनी में अजमेर के भू माफिया शंकर लाल सिंगाड़िया पुत्र मदनलाल सिंगाड़िया सोमलपुर चन्द्रवरदाई नगर अजमेर दूसरा भूमाफिया सुखदेव पुत्र उगा जी भेरुखेड़ा विजयनगर ने एक गरीब औरत का मकान गिरा कर उसके ₹40 हजार रुपये उसके सोने की दो अंगूठियां कनकती पांव में पहनने वाली कड़ियां पायजेब यह सामान का चुरा कर ले गए परिवादिया रसाली देवी ने बताया कि में पूजा विहार कॉलोनी विजयनगर में किराये पर रहती हूं शनिवार के दिन दोपहर में 2 बजे से 3 बजे के बीच मे ओर मेरे रिश्तदार अपने घर पर ताला लगाकर कुछ काम से जा रहे थे थोड़ी दूर गये की तेज तेज आवाज आने लगी तो मैने देखा कि शंकरलाल सिंगाड़िया पुत्र मदनलाल सिंगाड़िया निवासी सोमलपुर अजमेर ओर सुखदेव पुत्र उघा जी निवासी भेरुखेड़ा विजयनगर अपने 3 4 अन्य साथियों के साथ आये और हाथ मे सरिया हथौड़ा लेकर मेरे ताला लगा मकान को गिराने लगे और गन्दी गंदी गालिया बोलने लगे जब मैने विरोध किया तो मुझे धमकाने लगे और मेरा मकान गिराकर मेरे मकान में जो सामान पड़ा उसको अस्त व्यस्त कर के मेरा एक बैग रखा था जिसमे मेरे 40 हजार रुपये थे 2 सोने की अँगुटिया कनकती पायजब कड़िया चोरी कर के ले गये अगर में ओर मेरे बच्चे अंदर होते तो पूरा परिवार मर जाता ओर मुझे कहा कि अब या दिखी तो देख लेना ओर बोलने लगे तू कई भी जा पुलिस में जा या कई भी जा तेरी कई भी सुनवाई नही होगी पुलिस में मेरा भाई है तू कुछ नही कर सकती है हमारा ये जगह खाली कर देना अगले दिन मेने मेरे रिश्तदार को बताया तो उन्होंने कहा कि या थाने में अगर शंकरलाल ,सुखदेव का भाई है तो अपनी सुनवाई नही होगी हम अजमेर चलेंगे ओर मुझे अजमेर में एस पी साहब से मिलने के लिये कहा हम लोग 7-3-2022 को अजमेर आये तो एस पी साहब ने विजयनगर पुलिस को आदेश किया की आज ही मुकदमा दर्ज हो और मुझे मेरे पार्थना पत्र के साथ अजमेर एस पी ऑफिस का पेपर लगाकर लिफाफा दिया जिसमें लिखा था कि आज ही मुकदमा दर्ज हो और एक कॉपी एस साहब के ऑफिस भेजे ओर मुझे कहा कि ये लिफाफा विजयनगर थाने में देना और आपका मुकदमा आज ही दर्ज हो जायेगा और में रात को 9 बजे विजयनगर थाने गई ओर कहा कि मूझे एस साहब के ऑफिस से ये लिफाफा देना है वहा सिविल ड्रेस में थे उन्होंने मुझे कहा कि तुमारे आने से पहले ये हमारे पास आ गई है अब हमे इस लिफाफे की जरूरत नही है और मुझे भगा दिया ओर मेरा मुकदमा दर्ज नही किया ओर कल मुझे दिन में पुलिस थाने बुलाया ओर मेने देखा कि वहा घनश्याम जी साहब है उनके पास जिस शंकरलाल ओर सुखदेव जिन्होंने मेरा मकान तोड़ा वो लोग घनश्याम जी के साथ कुर्सी पर बैठकर चाय पी रहे थे ओर मुझे 1 घंटे तक बाहर बैठाया रखा और मुझे भेज दिया और मेरा मुकदमा भी दर्ज नही हुआ ना मुझे FIR की कॉपी दी जब मैने ऑनलाइन पुलिस की वेबसाइट पर देखा तो मुझे पता चला कि कल शाम को मुकदमा दर्ज हुआ है इस सारी घटना से साफ साफ जाहिर हो रहा है कि घनश्याम जी आरोपियों से मिले हुए है जो एस पी साहब के आदेश के बाद भी 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों को पकड़ने की जगह अपने साथ कुर्सी पर बैठाकर चाय पिला रहे है अगर पुलिस ऐसे ही आरोपियों को सरंक्षण देगी ओर एस पी साहब के आदेश के बाद भी 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है तो आम इंसान पुलिस थाने जाता होगा तो उसकी तो कोई सुनवाई नही होती होगी अगर ऐसे थाने में चलेगा तो आम इंसान किस से मदद की गुहार करेगा आज दिवस तक आरोपी खुलेआम घूम रहे है मुझे डर है कि मे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी ना करे दे मेरा श्रीमान एस पी साहब से निवेदन है कि ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे और आरोपियों को गिरफ्तार कर मुझे न्याय दिलाये
Comments
Post a Comment