जटिया पंचायत का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न 7 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------नगर निगम अजमेर की मेयर श्रीमती ब्रज लता हाड़ा ने कहा कि सामूहिक विवाह से समाज को सम्बल मिलता है और समाज के जरूरतमंद परिवार अनावश्यक खर्चे से बच जाते हैं। मेयर हाड़ा अजमेर जटिया पंचायत द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी ! उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों के कारण निर्धन एवं असहाय परिवारों की बेटियों को ब्याहना मुश्किल हो गया है , समाजसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहओं को अग्रणी भूमिका निभाकर ऐसे पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती ने कहा कि सामूहिक विवाह से समाज में फैली कुरीतियों पर लगाम लगती है और गरीब निर्धन एवं असहाय व्यक्ति को अपनी बेटी को ब्याहनें के लिए आसानी हो जाती है। सम्मेलन के संयोजक खेमचंद धौलपरिया एवं अजमेर जटिया पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन लाल बोहरा ने बताया कि पंचायत के 22 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर्व के अवसर पर आज गंगा माता मंदिर पहाड़गंज पर जटिया समाज के 7 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया। सभी 7 जोड़ों को घर गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं पंचायत की ओर से उपहार में दी गई। इस अवसर पर विशाल कलश यात्रा एवं बारात निकाली गईं एवं भामाशाहओ का सम्मान किया गया! इस अवसर पर नगर निगम अजमेर के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल पार्षद नरेंद्र तुनवाल अरविंद धौलपुरिया किरण तुनगारिया हेमन्त सुनारीवाल पिंकी बालोटिया सहित कई गणमान्य व्यक्तियो ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला द्वारा सभी 7 जोड़ों को उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर लक्ष्मण दास जाटोलिया देवकरण फुलवारी गोविंद राज बालोटिया प्रेम शंकर मौर्य राजेश बंसींवाल हेमराज जूनवाल माया देवी धौलपरिया सुखदेवी खोरवाल तुलसी देवी दौलिया प्रदीप तुनगारिया मुकेश सबलानिया मनोज खोरवाल प्रदीप कुमार राजीव सबलानिया शंकर कवटिया रमेश दौलिया हेमराज जूनवाल जयराम खरावलिया सहित समाज के पंच पटेल उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न