कांग्रेस सेवादल की बैठक 31 मार्च गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री निवास पर जाकर जनकल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद भी देंगे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2022 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सेवादल यंग ब्रिगेड व महिला सेवादल की बैठक दिनांक 31 मार्च गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, चांदपोल जयपुर पर प्रातः 10:30 बजे आयोजित की गयी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सेवादल पदाधिकारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राजस्थान प्रभारी श्री प्रकाश जी भारतीय एवं मधु गुरुग जी द्वारा संबोधित किया जाएगा।इस मीटिंग में प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य है। शेखावत व अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग के पश्चात सभी सेवादल पदाधिकारी दोपहर 12:00 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जाएंगे एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा बेहतरीन व जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने पर उनका अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। सेवादल प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने सभी पदाधिकारियों को सेवादल की वर्दी में आवश्यक रूप से मीटिंग में समय पर पहुंचने के निर्देश प्रदान किये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी