अग्रवाल समाज अजमेर कार्यसमिति की बैठक व फाग महोत्सव, वरिष्ठजन सम्मान समारोह तथा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 20 मार्च रविवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2022 || अजमेर || अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में 20 मार्च रविवार को प्रातः 11:00 बजे से तथा फाग महोत्सव, वरिष्ठजन सम्मान समारोह व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सांयकाल 4:00 बजे से राजहंस वाटिका (पटेल मैदान के पास) अजमेर में प्रसिद्ध समाजसेवी इंजीनियर श्री किशनचंद जी बंसल के मुख्य आतिथ्य व अति. जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजमेर श्री राजेन्द्र प्रसाद जी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ होगा तत्पश्चात महासचिव द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं पुष्टि कराई जायेगी। इसके पश्चात संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 20 मार्च को ही सांयकाल 4:00 बजे से राजहंस वाटिका में होने वाले कार्यक्रमों में संस्था के 75 वर्ष से उससे अधिक आयु के सदस्यों का अभिनंदन तथा सांय 5:00 से भजन संध्या व फाग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्री राधा सर्वेश्वर भगवान व जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज के विशेष कृपापात्र श्री अशोक जी तोषनीवाल अपनी मधुर वाणी में भजन व होली फाग गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का समापन समाजबन्धुओं, बहिनों व बच्चों तथा आमंत्रित अतिथियों के सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ होगा। इन कार्यक्रमों में सभी समाजबन्धु सपरिवार शामिल हो सकते हैं। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के संरक्षकमंडल पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों से कार्यसमिति की बैठक व सांयकाल आयोजित कार्यकर्मों में तथा सभी समाजबंधुओं से सांयकाल आयोजित भजनसंध्या व फागमहोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*