अजमेर मंडल द्वारा 1 माहमें 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय   

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में लगातार नए आयाम स्थापित किये जा रहे है |फरवरी  माह में 1.5 करोड़ रूपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गयी है | सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर  मंडल द्वारा यहउल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है । बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वालेलोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर पूरे माह  टिकट चेकिंग अभियानचलाया गया | वरिष्ठमंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री  विवेकरावत के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जयप्रकाश के नेतृत्व में अजमेर-मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़जंक्शन -आबूरोड,  अजमेर-चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर -चित्तौड़गढ़  खण्ड सहित अन्य खंडो पर संचालित विभिन्नट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचकव किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत फरवरी माह में कुल 28567 मामलों से 1,53,25,926 रूपये की राशि वसूली गई |इसके अन्तर्गत  27913  बिना टिकट यात्रा केमामलों से 1,52,49,8,66 रूपयेकिराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसारयात्रा करने की हिदायत दी गई | इसी प्रकार  बना बुक कराये सामान ले जाने के 222 मामलों से24630 रूपये वसूल किये गए साथ ही बिना मास्क और गन्दगी फ़ैलाने के 432 मामलों से51430 रूपये का जुर्माना लगाया गया | टिकट चेकिंग अभियानमें मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री नंदराम सहित मुख्य टिकट निरीक्षक श्रीपृथ्वीराज, श्रीसुरेन्द्र शर्मा, बी.एम वर्मा, देवेन्द्र सिंह, गौरव मिलक तथा  श्री मोदीलाल  सहित अन्य टिकटचेकिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा |  इसशानदार प्रदर्शन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने चेकिंग स्टॉफ द्वारामुस्तेदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग की सराहना की है | रेल यातायात प्रभावित  रेलप्रशासन द्वारा नैनी जं.  - प्रयागराजछिवकी तीसरी लाइन और डीएफसी लाइन के न्यू करछना स्टेशन से जोड़ने के लिए प्रयागराजछिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण रेल यातायात प्रभावितरहेगा जो इस प्रकार है : - ट्रेनरद्द   1. गाड़ीसंख्या 12396 अजमेरसे राजेंद्रनगर टर्मिनल (साप्ताहिक) दिनाँक 04.03.22 तथा 11.03.22को रद्द  2. गाड़ीसंख्या 12395 अजमेरसे राजेंद्रनगर टर्मिनल (साप्ताहिक) दिनाँक 09.03.22को रद्द 3. गाड़ीसंख्या 12988 अजमेरसे सियालदाह(प्रतिदिन) दिनाँक  13.03.22 तक रद्द 4. गाड़ीसंख्या 12987 सियालदाहसे अजमेर(प्रतिदिन) दिनाँक 14.03.22तक रद्द 

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत