नरैना स्टेशन पर रेलसेवाओं का ठहराव दादू दयाल जी मेले में रेलसेवाओं का 02 मिनट का होगा अस्थाई ठहराव

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- रेलवे प्रशासन द्वारा नरैना में आयोजित दादू दयाल मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु 08 रेलसेवाओं का नरैना स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक दिया जा रहा है। निम्नलिखित रेलसेवाओं का ठहराव दिया जा रहा हैः- 1. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन एवं 21.37 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 04.44 बजे आगमन एवं 04.46 बजे प्रस्थान करेगी। 3. गाडी संख्या 19611/13, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 18.55 बजे आगमन एवं 18.57 बजे प्रस्थान करेगी। 4. गाडी संख्या 19612/14, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 07.30 बजे आगमन एवं 07.32 बजे प्रस्थान करेगी। 5. गाडी संख्या 19609, उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 20.34 बजे आगमन एवं 20.36 बजे प्रस्थान करेगी। 6. गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 7.24 बजे आगमन एवं 7.26 बजे प्रस्थान करेगी। 7. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 14.06 बजे आगमन एवं 14.08 बजे प्रस्थान करेगी। 8. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक नरैना स्टेशन पर 10.58 बजे आगमन एवं 11.00 बजे प्रस्थान करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न