शिया समुदाय ने तारागढ़ दरगाह मे चादर पेश की, देश मे अमन चैन की दुआ मांगी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-FEB-2022 || अजमेर || तारागढ़ स्थित दरगाह हजरत मिरा सैय्यद हुसैन खिंगसवार (र.अ.) की दरगाह पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एंव राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद काज़िम अली जैदी के नेतृत्व मे सैकड़ों अकीदतमंदो ने पवित्र मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किये। शिया धर्मगुरू मौलाना हैदर बिजनोरी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरहां इस साल भी हजरत मिरा सैय्यद हुसैन खिंगसवार (र.अ.) के सालाना उर्स में दौराई, सुरजपुरा, गुवाडिया,मोतीपुरा,खरवा,रूपनगढ, नसीराबाद सहित कई गांवो के लोगों ने चादर व अकीदत के फूल पेश किये । शिया समुदाय के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली ने चादर की रस्म के दौरान मुल्क में अमन चैन व शान्ति के लिए विशेष दुआ मांगी। इस अवसर पर शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद गुलजार हुसैन जाफरी,तारागढ के ईमामे जुमा मौलाना शाहाबाज अली , मौलाना ऐहतेशाम हुसैन, शकिल रजा,नबी हुसैन,सिब्ते हसन,अली मोहम्मद, सलाम हुसैन, दिलावर अब्बास, इमदाद हुसैन,सहित समुदाय के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समुदाय के लोगों को दरगाह के खादिम सैय्यद वसी अब्बास व हसन असकरी ने जियारत करवाई । ज़ियारत के बाद शिया समुदाय के लोगों की दस्तारबंदी कि गई ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार