जवाजा पंचायत समिति (ब्यावर-अजमेर) की साधारण सभा में विभिन्न प्रकार के जनहित के मुद्दे पर हुई चर्चा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- (1) अजमेर जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति, जवाजा मुख्यालय पर पुनः बालिका स्कूल खुले इसकी मांग प्रमुखता से रखी। (2) पुंवाड़िया से मांडियागढ़ की धूणी तक पक्का रोड़ बने। (3) कुण्डाल (नाईकला) गाँव का सम्पर्क सड़क को गाँव से बहार सीधा निकाला जाए। (4) टॉडगढ़ उपखंड की मुख्य सड़क जस्साखेड़ा से दुधालेश्वर को मेगा हाइवे बनाया जाए‌। (5) भीम से वाया टॉडगढ़ होते हुए बगड़ टोल तक मेगा हाइवे बनाया जाए। (6) टॉडगढ़ उपखंड क्षेत्र में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाए। (7) देवाता फीडर की नहर पर तारबंदी की जाए। (8) स्थानीय लोगों को रोजगार मिले उसके लिए ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के सभी तालाबों में मछली पालान का काम स्थानीय लोगों को मिले। (9) जवाजा हॉस्पिटल में नई एक्सरे मशीन लगाए जाये। (10) अतीतमण्ड ग्राम की सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चार दीवारी करवा कर बोर्ड उसे बोर्ड सेन्टर में तब्दील किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार