श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा सम्पन्न भजन, हास्यविनोद, ज्ञानवर्धक संस्मरण के साथ सदस्यों का जन्मोत्सव भी मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा गोधों जी की नसिया, महावीर सर्किल में संस्था अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का जनवरी व फरवरी माह में जन्मदिवस आता हैं उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। इस माह हनुमान प्रसाद छीपा, शैलेन्द्र अग्रवाल, अगमप्रसाद मित्तल, जगदीशचंद वर्मा, रघुनन्दनस्वरूप अग्रवाल, कमलकिशोर गर्ग, चन्द्रनारायण अग्रवाल, अरविन्दकुमार अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल व सत्यनारायण अग्रवाल का जन्मदिन होने पर उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी। इसी प्रकार डॉ. के जी गोयल के विवाह की 50वी वर्षगाँठ होने पर उनका भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के नए सदस्यों श्री ओमप्रकाश वर्मा, अगमप्रसाद मित्तल, रमेशचंद गोयल, अनिलकुमार गर्ग, रामगोपाल वर्मा, घनश्याम गर्ग, राजेन्द्र ठाड़ा, महेशचंद गोयल व जनार्दन शर्मा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व संक्षिप्त परिचय कराया गया। इस अवसर पर श्री लज्जाशंकर गोयल ने ॐ के उच्चारण व हास्यासन व तालीवादन के साथ भजनों व मनोरंजन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इनके बाद के जे ज्ञानी, श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जयदेव सांखला, हरीश कुमार झुरानी, रमेशचन्द अग्रवाल, डॉ. के जी गोयल, जे सी ऐरन, विनोद बंसल, आर एस अग्रवाल, अशोक गोयल, घनश्याम गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, रामस्वरूप शर्मा व शैलेन्द्र अग्रवाल आदि ने भजन, कविताएं, हास्यव्यंग, चुटकले व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। मासिक सभा में मंडल के संरक्षक लज्जाशंकर गोयल व कैलाशचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, कोषाध्यक्ष चन्द्रनारायण अग्रवाल, सचिव सुनील सक्सेना व के जे ज्ञानी, ऑडिटर डॉ के जी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण मंगल, कमलकिशोर गर्ग, अरुण कुमार गुप्ता, एस के मित्तल, विनय गुप्ता व शिवशंकर अग्रवाल सहित सुरेश अग्रवाल, अशोक गोयल, हनुमान प्रसाद छीपा, रमेशचन्द अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, जयदेव सांखला, बालकृष्ण जोशी, अशोक कुमार शर्मा, रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, जवरीलाल बंसल, चाँदकरण अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार शिवहरे, जे सी ऐरन, राजेन्द्र गुप्ता, दिनेशचंद तायल, अशोक शर्मा, द्वारकाप्रसाद माथुर, सुरेशचंद वर्मा, विनोद बंसल, गिरधर गोपाल गोयल, श्यामबाबू मोदी, अनिल कुमार गोयल, गोपाल वर्मा, हरीश झुरानी, कमलकिशोर कालानी, गोपाल वर्मा, कमलकिशोर कालानी, सत्यनारायण बंसल, जगदीशचंद वर्मा, भगवान लालवाणी, अरविन्द अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, गोविन्द नारायण कुचिल्या व ओमप्रकाश गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर