एक दिवसीय निःशुल्क शिविर आयोजित, योजनाओं से किया लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-FEB-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय कोली समाज ईकाई अजमेर द्वारा सोमवार को पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 हजार का ब्याजरहित ऋण, ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाईन आवेदन तथा जीरो बैलेंस के खाते खोले गए। अखिल भारतीय कोली समाज ईकाई अजमेर जिलाध्यक्ष के श्री लेखराज राजौरिया ने बताया कि सोमवार को धोलाभाटा स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन आमजन के लिए किया गया। यह शिविर पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने के लिए आयोजित किया गया। शिविर में ब्याजरहित 50 हजार के ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन, पात्र व्यक्तियों के ई-श्रमिक कार्ड आवेदन तथा मौके पर जीरो बैलेंस खाते खोले गए। पूर्व में आयोजित शिविर में खोले गए बैंक खातों की पासबुक भी आज बांटी गई। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत बिना ब्याज के मिलने वाले 50 हजार रूपए केऋण के लिए 25 व्यक्तियों ने आवेदन दिए। इसी के साथ 80 व्यक्तियों के मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम द्वारा जीरो बैंलेस खाते खोले गए तथा 36 पात्र व्यक्तियों के ई-श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन किए गए। शिविर में शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा, पूर्व पार्षद श्री ललित वर्मा, शहरी आजीविका केन्द्र के श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री राजकुमार गौरा, श्रीमती सोनम भाटी, श्री रामचन्द्र सौलंकी तथा अखिल भारतीय कोली समाज कार्यकारणी सदस्य श्रीमती विमल वर्मा, सुनिता सांखला, श्री विक्रम सिंह, श्री सुरेश खोरवाल, श्री आकाश राजा, श्री प्रभु दयाल, श्री तेज सिंह, श्री विनोद कुमार, श्री कुशाल, श्री रेवती प्रसाद, श्री देवी सिंह, श्री हरजीत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार