मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर पेश  अमन चैन का दिया पैगाम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 5-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वें उर्स के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज अपराह्न राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कियेॆ ! इस अवसर पर कर प्रदेश एवं देश में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की ! इस अवसर पर बुलंद दरवाजे पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया गया मुख्यमंत्री के संदेश में सांप्रदायिक एकता एवं अखंडता के प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की के सालाना उर्स पर सभी देश एवं प्रदेश वासियों को मुबारकबाद दी  तथा देश एवं प्रदेश में कौमी एकता अखंडता खुशहाली अमन चैन के दुआ की। मुख्यमंत्री गहलोत के पैगाम में कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल वली उल हिन्द सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) ख्वाजा गरीब नवाज का 810वां उर्स मुबारक मनाया जा रहा है। हिन्दुस्तान की सरजमीं को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) गरीब नवाज जैसे महान ओलियाओं ने हमेशा खुदाई खिदमत और रुहानी तालीमात से फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने समाज के कमजोर गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा और सद्भाव कायम रखने, मुल्क की बेहबूदी और परवर दिगार की इबादत करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज के वक्त में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी यकज़हती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है।ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि दुनिया के दीगर मुल्कों से सभी धर्मों के जायरीन अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहां की मुझे उम्मीद है उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन गरीब नवाज की रूहानी तालीमात हासिल कर अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैग़ाम दूर-दूर तक फैलाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस मुबारक मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर खिराजे अकीदत पेश करता हूं। साथ ही उर्स मुबारक के मौके पर यहां तशरीफ लाने वाले सभी जायरीन का इस्तकबाल करते हुए उर्स की कामयाबी के लिए दुआ करता हूं। इस अवसर पर दरगाह कमेटी  एवं अंजुमन कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा जी ने  दस्तारबंदी की  एवं खादिम यासीर गुर्दे जी ने जियारत कराई।  इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चादर शरीफ का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड ऑफ राजस्थान के चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ,सिकंदर खान नियाजी,असरार कुरैशी पूर्व प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस ,पूर्व विधायक कयूम खान ,महेंद्र सिंह रलावता हाजी इंसाफ अली,फ़िरोज़ खान,दानिश खान अंता, पूर्व मदरसा बोर्ड चैयरमेन मौलाना फजले हक, पीसीसी सचिव जियाउर रहमान, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, दीपक हासानी महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान विपिन बेसिल डॉ संजय पुरोहित डॉ विनीत गर्ग इंसाफ आजाद महमूद खान सैयद कुतुब चिश्ती, अरबाज खान इकरामुद्दीन बबलू कपिल सारस्वत,शौकत मेहर, नवाज दरश,शाहिद कुरेशी सरवाड़, शारुख तंवर, हेमंत जोधा शैलेंद्र अग्रवाल जय शंकर चौधरी देशराज मेहरा रूबी खान अंकुर त्यागी अजय गुर्जर दिशांत कनौजिया यूनुस खान देशवाली सुमित मित्तल, शाकिर कुरेशी ब्यावर नोरत गुर्जर लक्ष्मी बुन्देल उमेश आसुदानी अजय गुर्जर आलोक गुप्ता दानियल चिश्ती अकबर हुसैन सैयद फैसल शम्मशुद्दीन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार