नवनिर्मित वॉलीबाल कोर्ट का शुभारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2022 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर मंडल के जी एल ओ स्पोर्ट्सग्राउंड में नवनिर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का शुभारंभ अध्यक्ष, अजमेर मंडल खेलकूद संघ व मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका द्वारा किया गया इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व श्री संदीप चौहान तथा सचिव अजमेर मंडल खेलकूद संघ व वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अशोक कुमार सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी वह कर्मचारी उपस्थित थे ।मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वॉलीबॉल कोर्ट के प्रारंभ हो जाने से रेलवे के वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को अभ्यास तथा मैच खेलने के पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगे इससे वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। एच आर एम एस प्रशिक्षण केम्प का आयोजन एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत इन हाउस ट्रेनिंग की श्रृंखला में अजमेर मंडल में कार्मिक कर्मचारियों के लिए एचआरएमएस मॉड्यूल के अन्तर्गत भविष्य निधि, सेवानिवृति लाभ तथा आपसी स्थानांतरण के संबंध में प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया गया जिसमे कार्मिक विभाग के 70 कर्मचारिओं ने भाग लिया। इसके साथ ही कम्प्यूटर पर हिंदी में यूनिकोड में कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिया गया | प्रशिक्षण के अतिरिक्त सभी कार्मिक कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या एवम निराकरण पर चर्चा की गई। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर मंडल पर एच आर एम एस तथा अन्य परिवेदना निवारण शिविर के आयोजन दौरान कार्मिकों द्वारा बेहतर कार्य निष्पादन में सहायक होते है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया के निर्देश पर सहायक कार्मिक अधिकारी मनीष दवे द्वारा मंडल के कल्याण निरीक्षकों व कार्मिकों हेतु यह शिविर आज दिनांक 25.02.2022 को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी रामेश कुमार शर्मा तथा सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी भी उपस्थित थे | एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पोर्टल रेलवे कर्मचारियों को अपने वेतन वृद्धि, पदोन्नति और परिवार के रिकॉर्ड आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है| रेलवे सिस्टम में कर्मचारी हित में पारदर्शिता लाने हेतु यह एक बड़ा कदम है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर