उर्स के मौके पर निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 2-FEB-2022
|| अजमेर || विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेर की दरगाह पर चल रहे 810 वें सालाना उर्स में अकीदतमंदों के लिए यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान के आदेश पर यूनानी औषधालयों पर निशुल्क चिकित्सा एवं जोशांदा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा । जेएलएन अस्पताल अजमेर के वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक एवं जिला कोऑर्डिनेटर डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में लोग सेहत की समस्या से परेशान रहते है इसलिए हर साल की तरह इस बार भी उर्स के दौरान अजमेर में बाहर से आने वाले जायरीनों एवं आमजन के लिए मौसमी बीमारियों ( नजला- जुकाम-बुखार-खाँसी ) के उपचार व कोरोना के बचाव हेतु राजकीय यूनानी औषधालय गंज, अन्दरकोट, तारागढ़ पर निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर एवं यूनानी जोशांदा वितरण का शिविर लगाया जा रहा है। उर्स के दौरान जरूरतमंदों के स्वास्थ्य व सेहत के साथ साथ आवश्यक जीवन रक्षक ( इम्युनिटी बुस्टर ) दवाओं को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। डॉ रोशन ने दरगाह में आने वाले अकीदतमंदो से अपील की है कि वो अपना वैक्सीनेशन करवा कर आयें और कोरोना में अपना और आमजन के स्वास्थ्य का ख़याल रखे।
Comments
Post a Comment