जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास के कार्यक्रम का मूल्यांकन जांच कर समापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षणो सेल्फ एम्पलोइड टेलर, हेयर स्टाइलिस्ट, मैनीक्योरिस्ट व पैडीक्योरिस्ट, ट्रेडिशनल स्नेक मेकिंग, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि का मूल्यांकन कार्य कर समापन किया जा रहा है। संस्थान की निदेशक श्वेता आनन्द ने जानकारी दी कि जन शिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण जिले में निरक्षर, नवसाक्षर, स्कूल ड्राॅप आउट, पिछडे तथा वंचित वर्ग के बेरोजगारो को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण में दक्ष कर उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना है। इसी क्रम में जन शिक्षण संस्थान द्वारा अजमेर शहरी क्षेत्र, पीसांगन, श्रीनगर, अरांई उपखण्ड में संचालित हेयर स्टाइलिस्ट व सेल्फ एम्पलोइड टेलर आदि कोर्स का मूल्याकंन कार्य कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी बृजराज द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक व संस्था से नारायण लाल उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार