श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक व शपथग्रहण सम्पन्न संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए गये कई निर्णय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-FEB-2022 || अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर कार्यकारिणी व इससे सम्बन्ध श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट की बैठक संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके मोती विहार कॉलोनी, रामनगर स्थित निवास स्थान पर आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक का शुभारंभ ईश वंदना व स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ, इसके पश्चात संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संस्था संरक्षक श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व निवर्तमान उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात निवर्तमान व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद गत बैठक का कार्यवाही विवरण सुनाया गया जिसकी पुष्टि की गयी। इस अवसर पर संस्था के वर्ष 2021 के लेखे जोखे प्रस्तुत किये गये जिनका अनुमोदन किया गया। संस्था की सदस्यता के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श कर उनमें से 11 नए सदस्यों के आवेदन स्वीकृत किये गये। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने संस्था के निवर्तमान पदाधिकारियों व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से संस्था द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध करते हुए विश्वास दिलाया कि जिस आशा और विश्वास के साथ संस्था सदस्यों ने उन्हें व साथी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है वे सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा संस्था के उद्देश्यों की पालना करने के लिए सभी के सहयोग से पूर्ण सक्रियता से कार्य करेंगे। संस्था के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा कर 26 फरवरी को संस्था की मासिक बैठक तथा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में होली स्नेह मिलन समारोह व मासिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संस्था की और से किये जाने वाले सेवाकार्यों के बारे में आगामी बैठक में विचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था के संरक्षक श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, निवर्तमान उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव सुनील सक्सेना व के जे ज्ञानी, कोषाध्यक्ष चन्द्रनारायण अग्रवाल, ऑडिटर डॉ. के जी गोयल, कायकारिणी सदस्य सत्यनारायण मंगल, कमलकिशोर गर्ग, अरुण कुमार गुप्ता, एस के मित्तल व विनय गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत