सीता गौशाला मे सेवा कर मनाया जन्मदिन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उमंग द्वारा जीव लॉयंस क्लब अजमेर उमंग अध्यक्ष लॉयन राजकुमार गर्ग के अनुसार सेवा मुहिम के अन्तर्गत एक टेंपू विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां पहाड़गंज स्थित सीता गौ शाला में 300 से अधिक गऊमाताओं को अर्पित की गई। निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के संयोजन में लॉयन नरेश ऐरन सहित सरिता ऐरन, नीलम ऐरन, राजकुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल व अन्य लॉयन साथियों ने सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। गौ सेवा दौरान लॉयन नरेश ऐरन को माल्यार्पण कर व मातारानी का पटका पहना कर सभी उपस्थितों ने जन्मदिन पर बधाई दे उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की मंगल कामना की। उमंग सचिव लॉयन योगेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप दोषी पूर्व सचिव राजेन्द्र ठाडा ने सभी सेवार्थियों का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया