अशक्त गऊमाताओ को ग्यारह सौ किलो हराचारा अर्पण किया गया निःशुल्क डासलासिस करवा कर लगातार दी जा रही हैं सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 5-JAN-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट व लायन मौन्टू कर्णावट की ओर से जीवदया के अन्तर्गत नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की तीन सौ अशक्त गौमाताओं को क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में ग्यारह सौ किलो हराचारा अर्पण किया गया साथ ही गऊशाला के महाराज एवम बहन जी को ठंड से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र के साथ खाद्यसामग्री भेंट की गई क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि आज लायन मौन्टू कर्णावट ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाते हुए जीवदया के लिए सेवा दी साथ ही मौन्टू वर्कआउट के तत्वावधान में मसूदा पंचायत के ग्राम मायला निवासी किडनी रोग से पीड़ित रोगी साजन काठात पुत्र चांद काठात का पारस यूरोलॉजी एंड मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल में निःशुल्क डायलासिस करवाकर प्राणों की रक्षा की कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट एवं लायन मौन्टू कर्णावट ने सेवा दी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न