ज़मीन पर धोखाधड़ी से कब्ज़ा करने वाले के खिलाफ महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय कि गुहार, पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्यवाही के निर्देश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 4-FEB-2022 || अजमेर || ज़मीन पर धोखाधड़ी से कब्ज़ा करने वाले के खिलाफ महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय कि गुहार, पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्यवाही के निर्देश अजमेर मे इंदिरा पत्नी श्री रामेश्वर लाल निवासी ग्राम शेरगढ़ मसूदा जिला अजमेर ने आज अपने एडवोकेट रविंद्र चौहान सिवासिया के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष पेश होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया जिसमें इंदिरा देवी ने बताया एक माह पूर्व उनकी बेटी के ससुर के बड़े बेटे जो मेरी बेटी के जेठ लगते है शंकरलाल सिंगाड़िया पुत्र मदनलाल सिंगाड़िया जाति रेगर चंद्रवरदाई नगर सोमलपुर निवासी ने मेरे पति को घर बनाने के लिए पट्टे पर लोन दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गए और हमारी जमीन की रजिस्ट्री अपना नाम करवा ली मेरे पति अनपढ़ है और मुंबई में हम लोग चप्पल बनाने का काम करते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए शंकरलाल सिंगाड़िया ने हमारी जमीन विजयनगर पर लोन दिलाने के बहाने उसने जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली कुछ दिनों पूर्व कुछ लोग हमारे मकानों खरीदने के लिए आए तो हम लोगों को पता चला कि शंकरलाल सिंगाड़िया ने होम लोन दिलाने के बहाने मेरे पति के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए धोखे में रखकर छल कपट करते हुए हमारी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा लिया अब हम लोगों ने शंकरलाल सिंगाड़िया को कहा कि तुमने मेरे पति को धोखे में रखकर जो मकान जमीन अपने नाम करवा ली है वह वापस हमारा नाम पर करवा दो आप हमारे रिश्तेदार और फिर भी हमारे साथ इतना बड़ा धोखा किया हमें हमारी जमीन व मकान के कागज हमें वापस दे दो तो शंकरलाल सिंगाड़िया ने साफ मना कर दिया और धमकी दी कि अगर तुमने मकान ओर जमीन का कब्जा नहीं दिया तो तुझे व तेरे पति को इस जमीन के अंदर मारकर गड़वा दूंगा आज के बाद मेरे घर आये या जमीन की बात करी तो तुम्हारे बच्चा जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है उस पर झूठा मुकदमा लगवा दूंगा उसकी ज़िंदगी खराब कर दूंगा साहब मेरे सास व ससुर अत्यधिक वृद्ध है एवं वृद्धावस्था की कई बीमारियों से ग्रस्त हैं ओर मेरी दो पुत्रियां हैं जो कि अविवाहित हैं जो कि हमारे साथ निवास करती है जबकि शंकरलाल सिंगाड़िया ने मेरे पति के अनपढ़ व अशिक्षित होने का फायदा उठाकर वह रिश्तेदारी में कहकर उसे लोन दिलाने के नाम पर उससे जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली यह है कि शंकरलाल सिंगाड़िया द्वारा कुछ लोगों का हमारे मकान पर भेजकर मकान खाली करवाने की धमकी दिलवा रहा है जिसके कारण मैं एवं मेरे परिवारजन पूर्ण रूप से दहशत में जी रहे हैं यह है कि मुझे यह युक्तियुक्त आशंका है कि शंकरलाल सिंगाड़िया कभी भी जबरन मकान खाली करवाने जमीन पर कब्जा खाली करने के उद्देश्य से मेरे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अनहोनी कारित कर सकते है इंद्रा देवी ने बताया कि शंकरलाल सिंगाड़िया मुंबई से भाग कर आया हुआ है जिसने मुम्बई में भी कई लोगो के साथ गलत किया है शंकरलाल इतना शातिर है कि ऐसे जरूरत मंद ओर गरीब लोगों को ढूंढता है जिसके मकान का पट्टा बना हो और उनको अपने झांसे में लेकर उनको बताता है कि सरकारी बैंक में में एजेंट हु तुम्हारा पट्टे पर लोन करवा दूंगा तुम्हे केवल एक शपथ पत्र देना है और कुछ दिनों में लोन हो जायेगा है ऐसे कई गरीब लोग जिनको पता नही होता है कि शंकरलाल उनको झांसे में लेकर उनके घरों ओर जमीनों की रजिस्ट्री अपने नाम करवा रहा है एडवोकेट रविन्द्र चौहान सिवासिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है जिस पर विजयनगर थाने में आरोपी के विरूद्ध भा. द. स. की धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार