स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर कांग्रेसियों ने किया शोक व्यक्त

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विश्व विख्यात गायिका, स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन पर अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल डॉ श्रीगोपाल बाहेती अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल आरिफ हुसैन महेश चौहान श्याम प्रजापति दयानंद चतुर्वेदी राजेंद्र गोयल डॉ संजय पुरोहित पार्षद लक्ष्मी बुंदेल सुनीता चौहान नरेश सत्यावना कुशाल कोमल नीरज यादव अजय गुर्जर कैलाश कोमल कपिल सारस्वत हेमंत जोधा नितिन जैन सुमित मित्तल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि स्वर कोकिला लता जी ने अपनी सुरीली आवाज से भारतीय संगीत को समृद्ध किया उनके निधन से संगीत एवं कला जगत को गहरी क्षति हुई है। लता जी हमेशा भारतीयों के जेहन में रहेगी। उन्होंने प्रार्थना किया कि परिजनों एवं अनगिनत प्रशंसकों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया