कोहरे के कारण रद्द/आंशिक रद्द की गई रेलसेवाओं का संचालन बहाल अजमेर-सियालदाह-अजमेर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एवं हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार का संचालन होगा प्रारम्भ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सर्दी के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण रद्द/आंशिक रद्द रेलसेवाओं का संचालन बहाल किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण कुछ रेलसेवाओं को दिनांक 01.12.2021 से 28.02.2022 तक रद्द/आंशिक रद्द किया गया था। अब निम्न रेलसेवाओं का नियमित समय सारणी अनुसार निम्नानुसार संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है:- 1. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.03.22 तथा सियालदाह से दिनांक 02.03.22 से संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्स. रेलसेवा अजमेर से दिनांक 03.03.22 तथा अमृतसर से दिनांक 04.03.22 से संचालित होगी। 3. गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन एक्स. रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 01.03.22 तथा हरिद्वार से दिनांक 01.03.22 से संचालित होगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न