सामाजिक संस्थाएं अजमेर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाए -अंशदीप

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं स्वच्छ अजमेर एवं स्वस्थ अजमेर में बनाने में अहम भूमिका निभाए! जिला कलेक्टर अंशदीप आज जवाहर फाउंडेशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ! उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ अजमेर एवं स्वस्थ अजमेर बनाना है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है कि पॉलिथीन का त्याग करें। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार स्वच्छ अजमेर स्वस्थ अजमेर अभियान कार्यक्रम के तहत अजमेर में दस हजार कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। जिसमें जिस पर पॉलिथीन हटाओ गोवंश बचाओ पॉलिथीन हटाओ अजमेर स्वच्छ बनाओ अंकित होंगा ! जवाहर फाउंडेशन द्वारा आम जनों को कपड़े के थैले उपयोग में लेने के लिए जागरूक किया जाएगा ! जवाहर फाउंडेशन द्वारा आज नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंशदीप का गुलदस्ता भेंट कर साफा पहनाकर स्वागत किया एवं जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में गत 3 वर्षों में किए गए कार्य की गई गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा जिला कलेक्टर को कोविड सेफ्टी किट भी भेट किया गया सेफ्टी किट में मास्क सैनिटाइजर एवं पल्स ऑक्सीमीटर दिए गए। इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल डॉ संजय पुरोहित जय शंकर चौधरी हेमंत जोधा तुषार सिंह यादव कपिल सारस्वत अरुणा कच्छावा सुशीला गहलोत कमल गंगवाल राजकुमार गर्ग नरवीर सिंह यादव अजय राठौड़ विवेक कड़वा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार