संगठन जब कोई काम हाथ मे लेता हैं तो कोई काम कठिन नही- श्रीमती भदेल विधवा महिला की दो बालिकाओ के विवाह में सहयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 3-JAN-2022 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति अजमेर के तत्त्वावधान में अजमेर का स्लम एरिया बैरवा बस्ती में रहने वाली विधवा महिला श्रीमती द्रोपदी देवी जिसकी पांच पुत्रियां हैं की दो बालिकाए जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है में विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग राजस्थान सरकार की पूर्व महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री एवम अजमेर दक्षिण क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती अनिता जी भदेल के मुख्य आथित्य में सम्पन्न कराया गया इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि कई बार परिवारजन भी इतना सहयोग नही कर पाते है जितना महिला महासमिति की सदस्याएं कर रही हैं जिससे जरूरतमंद परिवार की बालिकाओ को सम्बल मिलता हैं साथ ही ऐसे परिवार जो समाज मे अंतिम पंक्ति पर खड़े हैं उसे भी समान पंक्ति में लाने का प्रयास कर रही हैं श्रीमती भदेल ने समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्याओं का होंसला बढ़ाते हुए कहा कि जब संगठन कोई काम हाथ मे लेता हैं तो कोई काम कठिन नही श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी व गोधा गवाड़ी इकाई अध्यक्ष श्रीमती अचला सिंघी ने बताया कि अल्पायु में ही अपने पिता के साये से वंचित दो बालिकाओ को आज विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सामग्री जिसमे दुल्हन का बेस,बाइस साड़ियां,चांदी की अंगूठियां,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, शाल,स्वेटर,कार्डिगन,बेडशीट,परिवारजन के कपड़े,दूल्हे के वस्त्र,रसोई में कार्य मे आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,सभी प्रकार के सेलो के आइटम,कुकर, ओवन,सजावट का सामान, मिक्सी,गेस चूल्हे,प्रेस,छत के पंखे,पट्टे,घड़ा,टोकरियां,क्रॉकरी,आकर्षक शूज,घड़ी, आदि देकर सहयोग किया गया कार्यक्रम संयोजक श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी विधायिका श्रीमती अनिता भदेल, गोधा गवाड़ी इकाई की सदस्याओं, समाजसेवी राकेश पालीवाल, समिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी,लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व अध्यक्ष पदमचंद जैन आदि के प्रति आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर मधु पाटनी,समिति कोषाध्यक्ष श्रीयांश पाटनी,अनिता पाटनी,उपाध्यक्ष रूपल गोधा,सर्वोदय कॉलोनी मंत्री रेणु पाटनी,वर्षा जैन,राकेश पालीवाल,अतुल पाटनी,निलेश अग्रवाल,पदमचंद जैन,मुकेश ठाडा,महेश पाटनी आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत