घर-घर पेयजल हेतु बीसलपुर का पानी सिर्फ अजमेर जिले को उपलब्ध हो : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान विधानसभा के प्रकिया तथा कार्य संचालन के नियम 131 के तहत पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विगत 3 वर्षों से की जा रही है अनियमित पेयजल सप्लाई और जल जीवन मिशन के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बिसलपुर का पानी मात्र अजमेर जिले को ही उपलब्ध है कराने हेतु आवाज बुलंद की। विधायक रावत ने विधानसभा नियम 131 के तहत सरकार का ध्यान आकर्षित किया कि, हर घर जल - हर घर नल के उद्देश्य से जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त, 2019 को की गई थी। राशि रू. 3 लाख 60 हजार के इस मिशन का लक्ष्य वर्ष 2024 तक भारत के सभी दूर-सुदूर गांवो के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना हैं। उम्मीद हैं कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित अजमेर जिले के सभी गांवो के हर घर नल कनेक्शन करके शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जावेगा। वर्तमान में अजमेर जिले को बीसलपुर परियोजना के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इस परियोजना के अन्तर्गत अजमेर जिले के साथ ही जयपुर और टोंक जिले को भी पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं, जिसके कारण अजमेर जिले को उपलब्ध कराई जा रही बीसलपुर पानी की मात्रा नाकाफी एवं अनियमित हैं। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विगत 3 वर्षों में पेयजल सप्लाई पर सरकार की उदासीनता को प्रदर्शित करते हुए बताया कि, इस क्रम में ध्यान देने का विषय हैं कि, जयपुर और टोंक जिले को भी बीसलपुर का पानी देने से अजमेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले हर घर नल कनेक्शनों की संख्या के अनुपात में जब वर्तमान नल कनेक्शनों की संख्या ना के बराबर हैं, फिर भी बीसलपुर का पानी नहीं मिल पा रहा हैं और पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में तो वर्तमान में ही यह हालात हैं कि जिन गावो में बीसलपुर परियोजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए प्रयास करके पाईप तो डलवा दिये लेकिन वर्तमान में इन पाईपो से केवल हवा ही आ रही हैं, पानी का तो कही नामोनिशां ही नही। तो फिर जब जल जीवन मिशन के तहत अजमेर जिले के हर गांव के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन हो जावेंगे तो, बीसलपुर का शुद्ध पेयजल उपलब्ध होना कतई संभव प्रतीत नहीं होता। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र वासियों सहित पूरे अजमेर जिले को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विधायक रावत ने मांग की कि, महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को पूर्ण सफल बनाने के लिए अजमेर जिलेवासियों के हितों को मध्यनजर रखते हुए बीसलपुर परियोजना के तहत केवल अजमेर जिले को ही पानी वितरण के आदेश करावें, ताकि एक जिले को तो नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार