*अग्रवाल समाज अजमेर कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, वैवाहिक परिचय पुस्तिका परिणय संजोग का हुआ विमोचन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 3-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हनीड्यू रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड़ अजमेर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था की और से मार्च माह में होली स्नेह मिलन, फाग महोत्सव व वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित करने, समाज की वार्षिक पत्रिका "अग्रदीप" का प्रकाशन कराने सहित अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श रमेशचंद अग्रवाल, गिरधारीलाल मंगल व राधिका अग्रवाल, संरक्षक नरेन्द्र मंगल, कैलाशचन्द अग्रवाल, अशोक पंसारी, लज्जाशंकर गोयल, अशोक गोयल व जंवरी लाल बंसल अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आर एस अग्रवाल व दिनेश तायल तथा अशोक गोयल आदि ने अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा पूजा अर्चना के साथ किया तत्पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं पुष्टि कराई गयी। इसके पश्चात संस्था के नये सदस्यों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा किये गए कार्यक्रमों की जानकारी दी।ततपश्चात संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। *अग्रवाल वैवाहिक परिचय पुस्तिका परिणय संजोग का विमोचन हुआ* अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग के पश्चात अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा प्रकाशित कराई गयी अग्रवाल जाति के विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका *परिणय संजोग* का विमोचन भी किया गया, विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (आर ए एस) तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरधारीलाल मंगल व वरिष्ठ समाजसेवी श्री जंवरीलाल बंसल सहित संस्था के मुख्य संरक्षकगण, संरक्षकगण पदाधिकारियों व सम्पादक मंडल के सदस्यों ने इस परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था द्वारा प्रकाशित कराई गयी परिचय पुस्तिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तिका में 399 युवकों व 139 युवतियों की प्रविष्टि प्रकाशित कराई गयी है सभी बच्चों की प्रविष्टि निःशुल्क प्रकाशित की गयी है तथा जिनकी प्रविष्टि है उन्हें परिचय पुस्तिका भी निःशुक दी जायेगी। उन्होंने इस परिचय पुस्तिका के प्रकाशन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाजबंधुओं, विज्ञापनदाताओं, संपादक मंडल के सदस्यों तथा पंजीयन कराने वाले सभी प्रत्याशियों व उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति. जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजमेर शहर श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने उपस्थित अग्रबन्धुओं व मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब हर व्यक्ति अपने व्यापार, नौकरी व अन्य कामकाज में व्यस्त है ऐसे समय में विवाह योग्य बच्चों के लिए उपयुक्त संबंध ढूंढने के लिए समय समय पर प्रकाशित होने वाली परिचय पुस्तिका काफी उपयोगी साबित होती है इससे समय व धन दोनों की बचत होती है तथा एक साथ विवाह योग्य सैकड़ों युवक युवतियों का बायोडेटा मिल जाता है। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जताई कि पहले किसी समय में हमारे समाज के लोग सिर्फ व्यापार से जुड़े हुए होते थे वहीं समय के साथ हमारे समाज के युवा अब अन्य क्षेत्रों में अपना वर्चस्व साबित कर रहे हैं हम सब का दायित्व बनता है कि हमारे समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें व हर सम्भव सहयोग करें। श्री अग्रवाल ने अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे विभिन रचनात्मक कार्यों व गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि व्यक्ति कितने भी उच्च स्थान पर पहुंच जाए पर अपने समाजबंधुओं के साथ जुड़े रहना चाहिए व जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी करनी चाहिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्री गिरधारीलाल मंगल व श्री जंवरीलाल बंसल का संस्था पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री अशोक पंसारी के श्री अग्र भागवत कथा प्रचार प्रसार समिति के प्रदेश प्रभारी व वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किये जाने पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में परिचय पुस्तिका संपादक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री अगमप्रसाद मित्तल, श्री प्रेमचंद सिंहल, श्री विनय गुप्ता व श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता का दुपट्टा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। परिचय पुस्तिका प्रकाशन में सहयोग प्रदान करने वाले गिरधारीलाल मंगल, जंवरीलाल बंसल, डॉ विष्णु चौधरी, किशनचंद बंसल, रामचरण बंसल, कैलाशचन्द अग्रवाल, डॉ राजेश गोयल, अशोक गोयल, अगमप्रसाद मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, पियूष अग्रवाल, महेशचन्द बंसल व विपुल अग्रवाल आदि का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया व आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, गिरधारीलाल मंगल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षक नरेन्द्र मंगल, कैलाशचन्द अग्रवाल, अशोक पंसारी, लज्जाशंकर गोयल, अशोक गोयल व जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अशोक गोयल, श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती रेणु मित्तल व श्रीमती पारुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व आमन्त्रित सदस्य सुरेश अग्रवाल, आर एस अग्रवाल व दिनेश चन्द तायल, कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचन्द सिंहल, गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, अगमप्रसाद मित्तल, नौरतमल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, बालकिशन मित्तल, श्रीमती चन्द्रकला अग्रवाल व जंवरीलाल अग्रवाल विशेष आमन्त्रित सदस्य रामचरण बंसल, राजेन्द्र मित्तल, प्रदीप बंसल, अशोक गोयल, गोविन्द नारायण कुचिल्या, अरुण गुप्ता, कमलकिशोर गर्ग, रमेशचंद मित्तल, श्रीमती लता गोयल, अनिल अग्रवाल, नटवरलाल अग्रवाल, ललिता फतहपुरिया, देवेन्द्र गुप्ता, वी के गर्ग, अनिल सिंहल, पुष्पा गोयल, सुशीला बिन्दल व प्रमोद बंसल क्षेत्रीय सचिव राजेश कुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, सुभाषचन्द अग्रवाल, गोपालहरि गोयल, सूर्य कुमार मित्तल, संदीप गोयल, एल एन लालानी, राजेश अग्रवाल, सुरेश मंगल, बिशनचन्द तायल, श्रीकान्त गुप्ता, रमेशचंद गोयल, नवलकिशोर गोयल, सुरेशचंद मित्तल व राजेन्द्र गुप्ता तथा श्रीमती संतोष बंसल व श्रीमती संतोष मित्तल आदि पदाधिकारी विमोचन कार्यक्रम व मीटिंग में मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार