राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की चादर पेश चेयरमैन आबिद कागज़ी ने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ कि चादर पेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 5-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी ने आज ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वे उर्स के मुबारक मौके पर गरीब नवाज के दरबार में सेकड़ो अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ के साथ मखमली चादर पेश की एवं देश में अमन व शांति आपसी भाईचारा कायम रहे व आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी का परचम पूरे मुल्क लहराए इस हेतु गरीब नवाज से दुआ मांगी । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के खादिम सैयद रियासत अली नन्नू भाई ने सवेरे 11 बजे चादर गरीब नवाज के दरबार में चादर पेश करवाई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की चादर हर साल गरीब नवाज के दरबार में पेश की जाती है चादर के मौके पर पूरे राजस्थान की हर जिले से लगभग सभी धर्मों के मानने वाले लोग शामिल होते हैं इससे पूर्व आबिद कागज़ी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में और महावीर सर्किल गंज धान मंडी दिल्ली गेट आदि जगह स्वागत किया गया इस मौके पर वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस मौके पर अजमेर शहर के अध्य्क्ष विजय जैन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अली अकबर मोयल,अजमेर अल्पसंख्यक विभाग के तौफीक पठान अजमेर देहात अध्य्क्ष अल्पसंख्यक विभाग महमूद खान अल्पसंख्यक विभाग के अजमेर के पूर्व अध्य्क्ष आरिफ खान अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महासचिव m.s अकबर महिला कांग्रेस की मीनाक्षी यादव जी महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रूबी खान अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान सचिव सुरेश लद्दङ, अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव, बदरुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद यूनुस खान, लतीफ शेख युवा नेता तौफीक खान पठान शेर राजा अब्बास खान अरबाज खान इकराम खान चीता शोएब अख्तर फारुख खान मोहसिन खान आदि अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न