ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुए घायल एक की हालत गंभीर किया अजमेर रेफर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- तीर्थ नगरी पुष्कर में जयपुर बाईपास पर राजस्थान रिसोर्ट के पास एक ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण अजमेर रेफर कर दिया ।जानकारी के अनुसार शंकरलाल पुत्र हर जी गुर्जर देवलिया कला निवासी और राकेश पुत्र रघुनाथ गोविंदगढ़ निवासी दोनों बुड्ढा पुष्कर फार्महाउस में कोई काम से जा रहे थे कि राजस्थान रिसोर्ट के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया और बाइक सवार शंकर लाल को 4 किलोमीटर घसीटते ले गया और श्यामा हॉस्पिटल के पास लोगों को पता लगा तब तुरंत प्रभाव से शंकरलाल को अस्पताल पहुंचाया तो वही राकेश राजस्थान रिसोर्ट के पास घायल अवस्था में पड़ा था जिसे लोगों ने तुरन्त अस्पताल पहुंचाया वही शंकरलाल की हालत गंभीर होने के कारण तुरंत प्रभाव से अजमेर रेफर कर दिया वही ट्रोला चालक ट्रोला लेकर मौके से फरार हो गया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है दोनों युवक पुष्कर के मजदूर मिष्ठान में कार्य करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न