पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ का साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------राजस्थान राज्य पर्यटन निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठोड के आज अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल व राष्ट्रीय मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष करतम मीणा के नेतृत्व में उनके साथी कांग्रेसजनों ने साफा बांधकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तथा आगामी समय में सत्ता व संगठन में होने वाली राजनैतिक नियुक्तियों में बरसों से पार्टी में सेवा कर रहे जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान करने की मांग की। राठोड पर्यटन निगम के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आज पहली बार अजमेर आये थे। धर्मेन्द्र राठौड़ का स्वागत करने वालों में शैलेन्द्र अग्रवाल व करतम मीणा के साथ योगेन्द्र सिंह चौधरी, योगेश नोगिया, विजय चन्देल, गंगाराम रावत, राजेश ईनाणी, नजमी फारुखी, पीयूष सुराणा, मोहम्मद यूनुस, शिवराज सिंह राठौड़, कमल सैन, प्रेमसिंह जोनवाल, हरीश बहल, महेन्द्र सिंह सराणा, सुनील दत्त शर्मा, अमित शर्मा व मयंक शर्मा आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत