अजमेर ब्यावर के महेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ किया मंच साझा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------उत्तर प्रदेश चुनाव में अमापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रभारी अजमेर ब्यावर के महेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कासगंज उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अमापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम- फरौली, सहावर (जिला- कासगंज) में उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी की विशाल रैली एवं जनसभा आयोजित हुई। जिसमें मेरे द्वारा भी उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। जनसभा में मुझे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलने‌ का अवसर मिला। उपमुख्यमंत्री ने मंच पर राजस्थान से आये प्रभारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है। यह देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि उ.प्र. में 10 मार्च के बाद पुनः दूसरे चरण के बचे हुए माफियों पर बुलडोजर चलाने का काम हमारी सरकार करेगी।* *सभा को पूर्व मुख्यमंत्री उ. प्र. एवं पूर्व राज्यपाल, राजस्थान, स्व. कल्याण सिंह , बाबू जी, के बेटे एटा- कासगंज से सांसद राजवीर सिंह , राजू भैया, अमापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिओम वर्मा , कासगंज सदर के‌ विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत , पटियाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक ममतेश साक्य , कासगंज जिलाध्यक्ष के.पी. सिंह , कासगंज जिला पंचायत अध्यक्ष (जिला प्रमुख) रतनेश कश्यप आदि ने सभा का सम्बोधित किया। जनसभा‌ में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।*

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार