अजमेर स्टेशन पर एच आर एस शिविर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर मंडल पर आज अजमेर स्टेशन पर एचआरएमएस एवं अन्य परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन किया गया I मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री नवीन कुमार परसुरामका के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया के निर्देश पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शैलेश चौधरी की उपस्थिति में मंडल के कल्याण निरीक्षकों व कार्मिकों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में 79 रेल कर्मचारियो की समस्याओं व शिकायतों में से 60 का निवारण शिविरस्थल पर ही कर दिया गया, शेष का निवारण भी शीघ्र ही कर दिया जाएगाI उल्लेखनीय है कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में रेल कर्मचारियों हेतु विकसित किए गए एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पोर्टल से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न