ब्यावर के महेंद्र सिंह रावत ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2022
|| अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------दिनांक:- 12 फरवरी 2022 को उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कासगंज जिले के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में दुनिया के सबसे ताकतवर नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उतर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा एवं ऐतिहासिक रैली आयोजित हुई जिसमें अजमेर ब्यावर के महेंद्र सिंह रावत ने सदी के दोनों महान नेता, साक्षात् दर्शन करने एवं स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी की सरकार ने पूरे उ.प्र. से माफियाओं का नामो निशान मिटा दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे काशी सजा हे ओर राम मंदिर का निर्माण भव्यता से हो रहा है। उसी प्रकार मथुरा भी जल्द सजेगा। ओर माफियाओं पर बुलडोजर निरन्तर चलता रहेगा। रैली का लक्ष्य 1 लाख का था परन्तु रैली में 3 लाख से अधिक जन समूह इकट्ठा हो गया था। मैंने मोदी जी व योगी जी को विश्वास दिलाया कि कासगंज जिले में सर्वाधिक वोटों से जीत अमापुर विधानसभा क्षेत्र की होगी।
Comments
Post a Comment