पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से रुबरु मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-FEB-2022 || अजमेर || वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने आगामी बजट में अजमेर की प्रमुख सड़कों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से सड़क निर्माण सहित सुदृड़ीकरण की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रु ब रु मुलाकात कर मांग का ज्ञापन सौंपा। अख्तर ने बताया कि अजमेर एक धार्मिक नगरी है। जहां देश विदेश से पर्यटक व सभी धर्मो के श्रद्धालुओं का प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में आवागमन रहता है। इन धर्मस्थलों में मुख्य रुप से पुष्कर, दरगाह, सलेमाबाद, तेजाजी आदि ऐसे स्थान है जहां पर वर्षभर श्रद्धालुओं का हुजूम रहता है। अख्तर ने किशनगगढ व पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सड़क सारवदा से अजमेर वाया नरैना महवाह रुपनगढ सड़क को सुदृड़िकरण करने हेतू मांग करते हुए बताया कि इस सड़क के बाद सुरसुरा से पुष्कर दरगाह तक सभी तीर्थ स्थल एक दुसरे से जुड़ने से श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा। वहीं दूसरी ओर अजमेर से पुष्कर को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन में तब्दील करनी की मांग की है। उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने बताया कि हर वर्ष सड़क सकरी होने के कारण इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती है। अख्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने इसी बजट में कार्य को क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार