केन्द्रीय बजट लोककल्याणी कारी और सर्वजनहिताय है, सभी वर्गो के हितों का रखा गया है ध्यान -’ सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ---- आज देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने वित्तमंत्री कार्यकाल का चौधा बजट लोकसभा में प्रस्तुत किया, सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी और संतुलित बजट प्रस्तुत करने पर सांसद भागीरथ चौधरी ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि बजट के प्रावधान आने वाले समय में देश के विकास मंे मील का पत्थर साबित होंगे, यह बजट देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला, हर वर्ग के हितों को पोषित करने वाला, देश की आर्थिक प्रगति को बढाने वाला बजट है । सांसद चौधरी ने कहा िकइस बजट में 5 नदियों को जोड़ने का प्रावधान किया है, यह प्रावधान प्रगति के नए द्वार खोलेगा वह दिन दूर नही होगा जब देश में दुर्गम क्षेत्रों में नदियों का एक जाल होगा। सांसद चौधरी ने बजट में देश में 400 नई वन्दे भारत ट्रेनों का प्रावधान किए जाने पर कहा कि भारतीय रेल्वे के इतिहास में अद्वितीय है, इतनी बडी संख्या में एक ही बजट में ट्रेनों का प्रावधान आज तक नही हुआ है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह नई कहानी लिखेगा, राजस्थान और अजमेर लोकसभा क्षेत्र हेतु भी नई वन्दे भारत ट्रेनों का संचालन हो इस हेतु रेल मंत्री से आग्रह करेंगे। सांसद चौधरी ने बजट में मोदी सरकार के विजन सबका साथ, सबका विकास की सोच को सार्थक करने वाला बताया और गरीब , किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मध्यमवर्ग सभी के लिए यह बजट कल्याणकारी होने पर खुशी व्यक्त की। सांसद कार्यालय में भी बजट को लेकर मिठाई बांटी गई, वित्त मंत्री के बजट भाषण को कार्यालय में उत्साह से देखा और सुना गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न