आज दोपहर 3.30 बजे विधवा महिला की दो बालिका के विवाह में सहयोग किया जाएगा विधायिका श्रीमती अनिता भदेल के मुख्य आथित्य में दी जाएगी सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 3-JAN-2022
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति अजमेर के तत्त्वावधान में आज बुधवार, दिनांक 3 फरवरी 2022 को दोपहर 3.30 बजे अजमेर का स्लम एरिया बैरवा बस्ती में रहने वाली विधवा महिला जिसकी पांच पुत्रियां हैं की दो बालिकाए जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है में विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायिका राजस्थान सरकार की पूर्व महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता जी भदेल के मुख्य आथित्य में किया जाएगा ।
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के निवास स्थान गणपति विहार कॉलोनी,रामभवन के पास से यह सेवा बालिका की मातुश्री को सौंपी जाएगी
अतुल पाटनी
संयोजक
अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर
Comments
Post a Comment