26 फरवरी शनिवार को मसूदा एवं 27 फरवरी रविवार को भिनाय क्षेत्र की निर्मित सडकों का होगा लोकापर्ण:- सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी के अनुशंषा पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना फेज तृतीय के अन्तर्गत स्वीकृत एवं निर्मित आठ सडकों का लोकापर्ण एवं शुभारम्भ 26 फरवरी शनिवार को मसूदा एवं 27 फरवरी रविवार को भिनाय क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम के रुप में किया जायेगा। उक्त लोकापर्ण कार्यक्रम मसूदा विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11ः00 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 05ः00 बजे तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगें। शनिवार 26 फरवरी को मसूदा ब्लोक की 04 सडकों का लोकापर्ण होगा जिसमें मसूदा-लोरडी-विजयनगर तक 22 किमी, मसूदा से खरवा तक 14 किमी, नन्दवाडा से केलू लोडियाना तक 08 किमी, कानिया-जालिया अर्थात अप्रोच रोड कानिया तक 08 किमी, सम्मलित हैं। उक्त कार्यक्रम मसूदा, शेरगढ, नन्दवाडा एवं जालिया में आयोजित होंगें। इसी प्रकार 27 फरवरी रविवार को भिनाय ब्लॉक की 04 सडकों का लोकापर्ण किया जायेगा। जिसमें भिनाय से टाटोंटी सडक 10 किमी, बरली-गनेहडा-निमेडा-लामगरा-देवलियाकला जिला सीमा तक सडक 12.30 किमी, भिनाय लामगरा रोड से गुढाकला वाया भैरुखेडा उदयपुर खेडा, चांपानेरी, गुढाखुर्द तक सडक 12.30 किमी एवं टांटोटी राममालिया-रघुनाथगढ-बरला-करला-केरियाखुर्द-बालापुरा-बडगांव -एमडीआर 74 सडक 08.50 किमी सम्मलित हैं। इन सडकों का लोकापर्ण कार्यक्रम भिनाय, देवलियाकला, घणा एवं बालापुरा में आयोजित होंगें। सांसद श्री चौधरी ने बताया कि उक्त दोनों दिन लोकापर्ण कार्यक्रम जिला प्रमुख अजमेर एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, वार्डपंच एवं ग्रामवासियांे की उपस्थिति में समारोह पूर्वक कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर द्वारा आयोजित किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार