सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा भिनाय ब्लॉक की 21 करोड की लागत से बनी 40 किमी सडकों का लोकार्पण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना फेज तृतीय के अन्तर्गत स्वीकृत एवं निर्मित भिनाय ब्लॉक की चार सडकों का लोकापर्ण एवं शुभारम्भ कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकार्पण किया, सांसद चौधरी सांसद चौधरी की अनुशंषा पर निर्मित इन 40 किमी सडकों की कुल लागत 21 करोड 07 लाख रूपये है। भिनाय में आयोजित कार्यक्रम में भिनाय - टांटोटी की 10 किमी सडक जिसकी कुल लागत 431.33 लाख रूपये है का लोकार्पण हुआ, बालापुरा में टांटोटी , रामलिया, रघुनाथगढ, बरला, करला, तालाब, केरियाखुर्द, बालापुरा, बडगांव की 8.50 किमी सडक का लोकार्पण हुआ जिसकी कुल लागत 473.99 लाख है, वहीं गनाहेडा में बडली, गनेडा, निमेडा, लामगरा, देवलीयाकला जिला सीमा की 9 किमी सडक 563.80 लाख लागत से बनी, गुर्जरा का झोंपडा घणा में आयोजित कार्यक्रम में 638.85 लाख की लागत से बनी भिनाय, लामगरा रोड से गुढाकलां वाया भैरूंखेडा, उदयपुर, खेडा, चांपानेरी गुढाखुर्द गुढाकला की 12.30 किमी सडक का लोकार्पण भी संासद के मुख्या आतिथ्य में किया गया, उक्त कार्यक्रमों की अध्यक्षता मसुदा विधायक राकेश पारीक ने की। कार्यक्रम में हगामीलाल चौधरी उपजिला प्रमुख, सम्पतराज लोढा प्रधान भिनाय, राकेश शर्मा, नीमाकंवर राठौड, पूरणमल रेगर, धनराज भील पंचायत समिति सदस्य , महेन्द्र खटीक सरपंच बडली, सुमन सैन सरपंच देवलियांकला, जस्सूदेवी सरपंच लामगरा, विरेन्द्र सिंह कानावत पूर्व प्रधान, प्रेमराज चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, सुभाष वर्मा, टीकम चौधरी पूर्व उपजिला प्रमुख, हंसराज गुर्जर मण्डल अध्यक्ष, दाउदयाल शर्मा, तुलसीराम खींची सम्बिन्धत ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्डपंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैंकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वर्षो से उपेक्षित सडकों के निर्माण पर गांव वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद एवं प्रधानमंत्री जी का इन सड़कों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद ने कार्यक्रमों में अपने उद्बोधन में कहा कि सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ अजमेर जिले में विकास के लिए वे कृत संकल्प है, अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 180 किमी की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पिछले दिनों में हुआ है , प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों से पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*