सांसद चौधरी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित गौरी को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु राष्ट्रीय बाल दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी द्वारा 29 बाल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है जिसमें अजमेर की गौरी माहेश्वरी को यह सम्मान मिला है, राजस्थान की एकमात्र इस वर्ष की बाल पुरस्कार प्राप्त गौरी माहेश्वरी को सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। सांसद निवास पर सांसद चौधरी ने गौरी माहेश्वरी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अजमेर के शास्त्रीनगर निवासी गौरी माहेश्वरी देश की सबसे कम उम्र की केलीग्राफर टीचर है जिसने देश विदेश के 1500 से अधिक व्यक्तियों को केलीग्राफी सिखाई है। अजमेर के मेयो गर्ल्स स्कूल की 13 वर्षीय बालिका गौरी स्कूल की पढाई के साथ साथ ओनलाईन क्लास लेकर कैलीग्राफी का प्रशिक्षण भी देती है। गौरी के पिताजी ने सांसद चौधरी को बताया कि जब गौरी ने कैलीग्राफी सीखने हेतु इच्छा जताई तो उसके टीचर्स ने उसके ढंग से पेन नही पकड पाने के कारण कैलीग्राफी में सफल होने पर शंका जताई थी, किन्तु दृढ मेहनत, इच्छा शक्ति और लगातार मेहनत से आज गौरी न केवल सफल कैलीग्राफर है अपितु सबसे कम उम्र की कैलीग्राफर टीचर के रूप में स्वयं को स्थापित कर पाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्यशैली से प्रभावित गौरी ने कैलीग्राफी के क्षेत्र में नए अनुसंधान की इच्छा जतार्ह है। सांसद चौधरी ने गौरी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी बेटियां अपने आत्मविश्वास व हौंसले से समाज की नई कहानियां लिख रही है, हर क्षेत्र में बेटियों ने सफलता की कहानियां लिखी है, इन सफल कहानियों ने अभिभावकों की सोच को बदलने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है, सत्ता से लेकर समाज के हर वर्ग में बेटियों की विजयगाथाओं के गीत गूंज रहे है, इसी कडी में कैलीग्राफी के क्षेत्र में गौरी का राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु चयन देश की बेटियों को प्रेरणा देगा, उन्होने गौरी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर गौरी माहेश्वरी के साथ उसके पिताजी गौरव माहेश्वरी,, मुकेश बियाणी, गोपाल चितलांगया और मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकान्त दरगड भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न