निर्यापक मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से जिन बिम्ब दिवस (मकर सक्रांति पर्व) की शुरुआत जिन मंदिरों के दर्शन के साथ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-202 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वारा जिन बिम्ब दर्शन दिवस (मकर सक्रांति पर्व) के अवसर पर समिति की परम संरक्षक शिरोमणि श्रीमती सुशीला जी शांताजी पाटनी व उनके परिवारजन के सानिध्य में अल सुबह अजमेर शहर के जिन मंदिरों के दर्शन करके प्रारम्भ किया गया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि पुंगव मुनि श्री सुधासागर जी महा मुनिराज की प्रेरणा से अजमेर व किशनगढ़ संभाग कि सदस्याओं ने पुलिस लाइन के पास स्थित सर्वोदय कालोनी जिनालय व सिविल लाइन जिनालय के दर्शन पश्चात अजमेर शहर की सभी नसियाओ के बहुत ही भक्तिभाव से दर्शन कर देश मे खुशहाली की कामना की एवम आमजन को वैश्विक महामारी कोरोना से निजात की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर मंदिर समितियों द्वारा श्रीमती पाटनी की आगवानी करते हुए स्वागत किया गया इस अवसर पर श्रीमती सुशीला जी पाटनी,श्रीमती शांताजी पाटनी आर के मार्बल समूह उनके परिवार के सदस्य युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी,श्रीमती निर्मला जी पाण्डया श्रीमती अनामिका जी सुरलाया श्रीमती मधु जी जैन,श्रीमती साधना जी दनगसिया,श्रीमती रेणु जी पाटनी श्रीमती कम्मू जी चाँदवाड आदि मौजूद रही समिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला पाण्डया ने बताया कि अजमेर शहर के जिन मंदिरों के दर्शन की कड़ी में कल 15 जनवरी को प्रातः से श्रीमती सुशीला जी शांताजी पाटनी परिवार सहित सरावगी मोहल्ला, जाटियावास, पंचशीलनगर मंदिर, केसरगंज,नाका मदार,ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली आदि के दर्शन करेगी समिति की श्रीमती रेणु पाटनी व श्रीमती अनामिका सुरलाया ने सभी का आभार व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न