केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर चुनावी राज्यों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर दबाव बंनाने के लिए ईडी, इंकमटैक्स, आईबी आदि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JAN-2022 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय ग्रह मंत्री श्री अमित शाह पर चुनावी राज्यों में विपक्षी पार्टी के नेताओं पर दबाव बनाने के लिये केन्द्रीय एजेंसियों ईडी, इंकम टैक्स, आईबी आदि विभिन्न संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकतंत्र में यह अच्छी परम्परा नही है। शेखावत व अग्रवाल ने कहा कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के संभावित परिणाम में भाजपा की स्पष्ट रूप से दिख रही हार से बौखलाकर श्री मोदी व श्री शाह ने एक बार फिर पंजाब के कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए ओछे हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे पर 4 वर्ष पुराने किसी मामले को लेकर ईडी ने कार्यवाही प्रारंभ की है। इस तरह की कार्यवाही पिछले कुछ वर्षों में चुनाव से पूर्व अन्य राज्यों में भी की जा चुकी है और चुनाव खत्म होते ही सारी कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली जाती है। शेखावत व अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि इससे पूर्व अगस्त व सितम्बर 2019 में महाराष्ट्र, मार्च व अप्रैल 2021 में पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2018, तमिलनाडु में लोकसभा व विधानसभा चुनाव अप्रैल 2019 व अप्रैल 2021, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव 2017, केरल में विधानसभा चुनाव अप्रैल 2021, आंध्रप्रदेश में अक्टूबर व नवंबर 2018 में चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के विभिन्न नेताओं व उनके रिश्तेदारों व समर्थकों के खिलाफ बदले की भावना से तथा दबाव बनाने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों से छापे लगवाकर व पुराने मामले उखाड़ कर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया तथा 2021 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के षड्यंत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के भाई व मित्रों तथा समर्थकों पर भी छापामार कार्यवाही की गयी। शेखावत व अग्रवाल ने कहा कि आम जनता अब भाजपा के काले कारनामों, उसकी करतूतों, कथनी व करनी में अंतर तथा झूठे चुनावी वादों व जुमलों के बारे में सब समझने लग गयी है तथा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आर्थिक मंदी आदि से परेशान होकर अब भाजपा को सबक सिखाना चाहती है और अभी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम सामने आ जायेगा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी केन्द्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार