कड़ाके की ठंड में लिया अलाव का सहारा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JAN-2022
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद शहर के ब्यावर रोड स्थित राजकीय गोविन्द सिंह गुर्जर महाविद्यालय के सामने गोकुलधाम कॉलोनी के बाशिंदों ने अलाव का सहारा लिया। गत कुछ दिनो से हुई बूंदाबांदी बारिश से सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। जिससे लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। शहर भर में कई जगह दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर ही अलाव का सहारा लेते हुए सर्दी से राहत पाई तो वही चौराहों पर भी लोग आग जलाकर अलाव में बैठे नज़र आये।
Comments
Post a Comment