वैष्णव समाज ने मनाई रामन्दाचार्य जयन्ती
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JAN-2022
|| अजमेर || रिपोर्ट :- श्याम सांखला-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर जिले मे वैष्णव समाज की सभी समितियों द्वारा मगंलवार को रामान्दाचार्य जयन्ती महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया । क्षेत्र की अजमेर , किशनगढ़ , केकडी , नसीराबाद , बान्दरवाडा , ब्यावर , पीसांगन मे भी समाज बन्धुओं द्वारा जयन्ती मनाई गई । इस बार कोराना गाईडलाईन के कारण समाज बन्धुओ ने शोभायात्रा व जूलूस नही निकाल कर स्थानीय मन्दिरों , समाज के भवनो पर ही सुन्दरकाण्ड का पाठ व भजन कीर्तन करते हुए जयन्ती मनाई । नसीराबाद मे भी मगंलवार को श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति के द्वारा बामंणिया बालाजी धाम मन्दिर पर जयन्ती मनाई गई । जिसमे रामान्दाचार्य की फोटो पर माला व दीप प्रज्वलित कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया । पाठ मे रामनिवास वैष्णव भटियाणी , केलाश वैष्णव नान्दला , बालकिशन वैष्णव , नीरजंन वैष्णव , गोविंद वैष्णव दिलवाडा , दुर्गा प्रसाद वैष्णव नसीराबाद , कमल वैष्णव नान्दला , पुखराज वैष्णव सनोद , एडवोकेट सुरेश वैष्णव बलवन्ता , शिवप्रसाद वैष्णव , मुकेश वैष्णव , सुरेन्द्र देवमुरारी , विष्णु वैष्णव देरांठू , धर्मराज वैष्णव लोहरवाड़ा सहित कई समाज बन्धु उपस्थित थे । सुन्दरकांड के पश्चात एडवोकेट सुरेश वैष्णव ने रामान्दाचार्य की जीवनी के बारे जानकारी देकर उनके द्वारा बनाए पंथ पर चलते रहने हेतू जागरूक किया ।
Comments
Post a Comment