ओलावृष्टि किसानों की मेहनत पर हुई है, सरकार भरपाई करें - सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------प्रदेश में ओलावृष्टि की मार से आहत किसानों को राहत प्रदान कराने हेतु सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए किसानों को उनकी मेहनत और अरमानों पर हुए ओलावृष्टि और खराबे की गिरदावरी करा कर समय पर मुआवजा दिलाएं, इस खराबे से किसान आर्थिक रूप से टूट जाएगा जिससे उबरना उनके लिए मुश्किल होगा। सांसद चौधरी ने अपने पत्र में लिखा कि रबी फसल 2021 काश्तकारों द्वारा मेहनत करके बोयी गई थी, लेकिन बोयी गई फसल गत 4-5 दिनों म ेंहुई औलावृष्टि के चलते खेतों में खडी एवं लहलहाती फसलें जैसंे सरसों, चना, गेंहू, जौं आदि फसले अजमेर जिले के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 40-50 प्रतिशत खराब और चौपट हो चुकी है। ज्ञात रहें कि गत सितम्बर-अक्टूम्बर माह में भी प्रदेश में कई स्थानों पर खरीफ फसल 2021 भी मानसून के दौरान पर्याप्त वर्षा नहीं होने पे अधिकंाश फसले नष्ट हो गई, तो दूसरी ओर कुछ जिलों में फसलों में खराबा लगातार अधिक बारिश का बार-बार होना एवं ओकड अर्थात खराब हवा जिसके कारण बोयी गई फसल सुचारु रुप से विकसित नहीं हो पायी अब रबी फसल 2021 भी औलावृष्टि के कारण चौपट हो गई है। जिससे अब प्रदेश का किसान मानसिक रुप से विचलित हो गया है। प्रदेश में रबी फसल 2021 के खराबे की गिरदावरी एवं जांच कराने हेतु सम्बंधित बीमा कम्पनीयों एवं विभागीय अधिकारीयों द्वारा ठोस प्रशासनिक कार्यवाही की जानी अपेक्षित है। अतः इस हेतु निर्देशित करावें। क्योंकि पिछले वर्ष भी बीमा कम्पनीयों द्वारा नुकसान का सर्वे नहीं करने की वजह से किसानों को बीमा कम्पनीयों एवं संबंधित अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से प्रदेश के किसानों को समुचित मुआवजा नहीं मिल पाया था। वर्तमान में ऐसी स्थिति हो गई है कि प्रदेश में कई स्थानों पर किसान बैंक एवं साहूकार से कर्ज लेकर फसल खराब हो जाने के कारण कर्जदार हो गये है। और उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में आर्थिक तंगी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में प्रदेश में जगह-जगह किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा रबी के साथ-साथ गत खरीफ फसल 2021 के खराबे के हुये सर्वे के आधार पर अविलम्ब मुआवजा दिलवाने हेतु मांग की जा रही हैं। अतः प्रदेश में रबी फसल 2021 की खराबे की जांच/सर्वे कराने एवं खराबे की गिरदावरी कराने के अविलम्ब आदेश प्रदान कराकर मुआवजा की राशि एवं फसल बीमा राशि यथाशीघ्र काश्तकारों को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित बीमा कम्पनीयों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करावें। ताकि पीडित आपदाग्रस्त किसानों के जीवन को बचाया जा सके, और उन्हें समुचित आर्थिक राहत दिलाई जा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार