राजस्थान भाजपा के प्रभारियों ने काशी विश्वनाथ ओर प्रभु रामलला के दर्शन कर उ.प्र. में पुनः योगी सरकार बनने के लिए की पूजा अर्चना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2022 ||अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कासगंज जिले सभी प्रभारियों ने काशी विश्वनाथ एवं अयोध्या के प्रभु रामलला जन्मभूमि के दर्शन कर अरदास लगाई ओर प्रार्थना कि उत्तर प्रदेश में पुन: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने ताकि प्रदेश में पिछले 5 साल से सरकार द्वारा बनाएं जा रहे राम मंदिर का कार्य अनवरत जारी रहे। और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर "भव्य काशी-दिव्य काशी" प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र हो सके योगी जी ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं, अपहरणकर्ताओं, लुटेरों, भ्रष्टाचारियों, फर्जी एनजीओ, आदि अनेक प्रकार के कार्य उत्तर प्रदेश में हुए जिसमें अवैध काम करने असामाजिक तत्वों पर जो लगाम लगाई है उससे उत्तर प्रदेश का आमजन राहत की सांस ले रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की मातृशक्ति आज उत्तर प्रदेश की गलियों में बाजारों में बैखोफ घूमती देखी जा सकती है। बलात्कार जैसी घटनाएं योगी जी की सरकार के कुशल नेतृत्व के कारण आज उत्तर प्रदेश की बेटियाँ सुरक्षित है। और अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। उत्तर प्रदेश में विकास आमजन को दिखने लगा है। योगी सरकार का पुनः आना उत्तर प्रदेश के जनहित में होगा। *साथ ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय् से मुलाकात कर प्रभु राम लला के भव्य मंदिर निर्माण की जानकारी जिज्ञासावश प्राप्त की। इस दौरान चम्पतराय् जी ने कहा कि भगवान रामलला का मूल विग्रह गर्भ ग्रह में तय समय में स्थापित हो जायेगा, करोड़ो भारतीयों की आस्था व कारसेवकों एवं रामभक्तों का बलिदान तब ही स्वीकार होगा।* *इस अवसर पर कासगंज जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल, गुलाबपुरा के पूर्व चेयरमैन कासगंज विधानसभा प्रभारी धनराज जी गुर्जर, अमापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी- महेन्द्र सिंह रावत ब्यावर, लोकेश खंडेलवाल, विनोद मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे।*

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार